अटारी जीन कुम्हली टाहली सहित अन्य ग्रामो में बरसात के चलते गेहूं की फसल को नुकसान
चिचोली media.com:- सोमवार को मौसम में आए बदलाव के बाद झमाझम बरसात और बिजली चमकने से वनोपज सहित रवि की फसलों को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है ! जानकारी के मुताबिक बैतूल विधानसभा क्षेत्र के अटारी, जीन बोरगांव धनोरा कुंम्हली टाहली सहित अन्य ग्रामों में दोपहर के बाद तेज हवा के साथ बिजली एवं बरसात ने जमकर तांडव मचाया।
तेज हवा एवं बरसात के चलते गेहूं की सूखी फसल धराशाई हुई है । वही खेतों में गेहूं की कट कर रखी फसल भी पूरी तरह से पानी में भीग गई ! कुछ खेतों में जल भराव की स्थिति भी निर्मित रही ! इसके साथ ही गेहूं की खड़ी फसल हवा के चलते खेत में पूरी तरह से बिखर नजर आ रही है !किसानों ने बताया कि , बरसात एवं तेज हवा के चलते उनकी पककर तैयार होने वाली फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। इधर बरसात एवं तेज हवा के चलते वनउपज ,आचार, महुआ को भी बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है।
0 टिप्पणियाँ