Subscribe Us

header ads

"आदिगंगा" मॉ -ताप्ती का जल कावड़ मे भरकर "शिव" के अभिषेक को निकला कावड़ियो का जथ्था

 "आदिगंगा" मॉ- ताप्ती का जल कावड़ मे भरकर  "शिव" के अभिषेक को निकला कावड़ियो का जथ्था


चिचोली मीडिया डॉट कॉम:- (आनंद रामदास राठौर चिचोली)
सावन के पवित्र माह में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। श्री तपश्री बोल बम कावड़ यात्रा समिति ने भीमपुर ब्लॉक के घोघरा घाट पहुंच कर विश्व की सबसे प्राचीनतम नदीयो मे से एक "आदि गंगा " मॉ ताप्ती - का जल  अपनी कावड़ में भरकर छोटाभोपाली स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए पैदल कुच किया !
श्री तपश्री बोल बम धार्मिक सेवा मंडल चिचोली द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन के पवित्र माह में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए पैदल कावड़ यात्रा निकालले का इस वर्ष भी बरसते सावन के बीच जारी रहा!
अपनी कावड़ में पवित्र ताप्ती के जल को रखकर शिव भक्त सुदूर ग्रामीण अंचलों से दुर्गम वन क्षेत्रों से होते हुए सोमवार को बैतूल जिले के रानीपुर के निकट प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थान छोटा भोपाली पहुंचेंगे! 

यहां पर भगवान शंकर के शिवलिंग का विधि विधान पूर्वक पूजन कर शिवभक्त कावड़िए ताप्ती के जल से जलाभिषेक कर धर्म का लाभ लेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ