Subscribe Us

header ads

हितग्राही मूलक योजनाओं में फर्जी बिल बाऊचर लगाकर ग्राम रोजगार सहायक ने की अनियमितता पद से प्रथक कर गबन की गई राशि की वसूली करने की मांग, जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन

हितग्राही मूलक योजनाओं में फर्जी बिल बाऊचर लगाकर ग्राम रोजगार सहायक ने की अनियमितता 
पद से प्रथक कर गबन की गई राशि की वसूली करने की मांग, जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन ....
बैतूल/ चिचोली :-  जनपद पंचायत चिचोली के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खपरिया के तत्कालीन प्रभारी सचिव, रोजगार सहायक सचिव दिनेश यादव द्वारा की गई अनिमितताएं एवं भ्रष्टचार की निष्पक्ष जांच जिला स्तरीय समिति से करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने रोजगार सहायक सचिव को पद से प्रथक कर गबन की गई राशियों की भी वसूली करने की मांग की है।
शिकायतकर्ता ग्रामीण गोपेंद्र यादव ने बताया कि रोजगार सहायक, तत्कालिक प्रभारी सचिव दिनेश यादव के प्रभारी सचिव के कार्यकाल में ग्राम पंचायत खपरिया के विकास कार्यों में बड़ी अनियमितता उजागर हुई है। हितग्राही मूलक योजनाओं में सामग्री के नाम से फर्जी बिल बाऊचर लगाकर राशि आहरण कर गबन किया गया एवं रोजगार ग्यारंटी योजना में मजदूरों के नाम फर्जी मस्टररोल भरकर बडी राशि का गबन किया गया है।

-- योजनाओं में ऐसे किया भ्रष्टाचार--
शिकायत आवेदन में बताया कि वित्तीय वर्ष 2020 में हितग्राही मूलक योजनान्तर्गत ज्ञानसिंह वल्द बिरजू वाडिवा ग्राम परसादा के नाम से खेत तलाब स्वीकृत हुए थे, उक्त तलाब में कृषक स्वयं के व्यय (खर्च) से जेसीबी द्वारा खुदाई की गई थी। उक्त तलाब में रोजगार सहायक प्रभारी सचिव दिनेश यादव द्वारा अपने दोस्तों, करीबी मित्रों के नाम से फर्जी हाजरी भरकर खुदाई की राशि आहरण कर गबन कर ली गई है। जिससे आदिवासी हितग्राही का आर्थिक शोषण हुआ।

वित्तीय वर्ष 2019 में स्वीकृत खेत तलाब धरम व गुलचंद ग्राम खपरिया के तालाब में सामग्री के नाम से फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण की, जिससे मजदूरों एवं कृषक का आर्थिक शोषण हुआ। वित्तीय वर्ष 2017-18 में स्वीकृत सीसी रोड ग्राम खपरिया शासकीय अस्पताल से रमेश के घर तक प्रभारी सचिव रोजगार सहायक दिनेश यादव द्वारा निर्माण कराई गई जो पुरी तरह गुणवत्ताविहिन है। सीसी रोड उखड़ने लगी है। 
-- प्रस्तावित स्टीमेट के अनुसार नही बनी सड़क--
वित्तीय वर्ष 2017-18 में पंच परमेश्वर योजना के तहत सीसी रोड रमेश के घर से रामलखन के घर तक 150 मीटर प्रभारी सचिव दिनेश यादव द्वारा निर्माण कराई गई है। उक्त रोड में सीमेंट एवं गिट्टी कम मात्रा में डालने के कारण रोड धसक रहा है। प्रस्तावित स्टीमेट के अनुसार सीसी रोड नहीं बनाई गई। वित्तीय वर्ष 2018-19 में सीसी रोड ग्राम खपरिया में स्वीकृत रामलखन के घर से प्रीतम के घर तक 150 मीटर गुणवत्ताविहिन सड़क प्रभारी सचिव दिनेश यादव द्वारा निर्माण कराई गई। प्रभारी सचिव द्वारा फर्जी बिल बाऊचर लगाकर लाखों रूपयें आहरण कर गबन कर लिया गया है। 
वित्तीय वर्ष 2018-19 में ग्राम डढारमाल में 150 मीटर सीसी रोड प्रभारी सचिव दिनेश यादव द्वारा बनाई गई। वर्तमान में सड़क पुरी तरह उखड गया हैं। वित्तीय वर्ष 2017-18 में ग्राम कासमार में नवीन आंगनवाडी भवन निर्माण प्रभारी सचिव दिनेश यादव द्वारा कराया गया। उक्त भवन में शासकीय इस्टीमेट अनुसार सामग्री नहीं लगाई गई है। भवन की तराई भी नहीं की गई। सीमेंट आदि सामाग्री घटिया लगाई गई है। भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ, इसके बावजूद प्रभारी सचिव दिनेश यादव एवं सरंपच ने राशि आहरण कर गबन कर ली। ग्रामीणों ने मांग की है कि रोजगार सहायक दिनेश यादव के कार्यकाल में पंचायत में हुए मनरेगा कार्यों की जांच शिकायतकर्ता एवं पंचायत के पंचों की उपस्थिति में की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ